स्टूडेंट्स और सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए करेंट अफेयर्स, इतिहास और सामान्य ज्ञान का व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें टेलीग्राम चैनल लिंक व्हाट्सएप चैनल लिंक

Table of Content

गोवा मुक्ति दिवस का इतिहास और महत्व के साथ पूरी जानकारी | Goa Liberation Day Full Information In Hindi

आज का दिवस एपिसोड 1: मैं आज से सभी विद्यार्थियों के लिए और सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए लेकर आ रहा हूं आज का दिवस सीरीज इसमें मैं आपको आज यानी उस दिन के दिवस के बारे में जानकारी दूंगा तो इसे शेयर करके प्यार दें ताकि आपके लिए मैं ये सब कर सकूं फ्री में। 

गोवा मुक्ति दिवस
Goa Mukti Diwas

आज का दिवस है गोवा मुक्ति दिवस 19 दिसंबर 

  • हर वर्ष 19 दिसंबर को गोवा और दमन और दीव मुक्ति दिवस मनाया जाता है। 
  • गोवा को 19 दिसंबर 1961 में आजादी मिली इससे पहले पुर्तगालियों ने यहां 450 वर्षो तक शासन किया। 
  • पुर्तगालियों ने 1510 में गोवा और दमन और दीव के साथ अन्य द्वीपों को अपना उपनिवेश बनाया। 
  • 1961 में जब पुर्तगाली राजनयिक विफलता का सामना कर रहे थे तो भारत सरकार ने ऑपरेशन विजय चलाकर गोवा को आजाद करवाया। 
  • उसके बाद 13 मई 1987 को गोवा को राज्य और दमन और दीव को केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा मिला। 
  • इसी कारण गोवा अपना स्थापना दिवस 13 मई को मनाता है। 
  • ऑपरेशन विजय के दौरान भारतीय 22 और 30 पुर्तगाली सैनिक मारे गए थे। 

गोवा मुक्ति दिवस कैसे मनाया जाता है? 

  • इस दिन गोवा में मशाल रोशनी वाली परेड का प्रदर्शन किया जाता है। 
  • अब इतना ही पढ़ लिया तो मतलब आपको पसंद आया है तो शेयर करें और नीचे लिंक से हमारा टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल जरूर ज्वाइन करें। 

यह भी पढ़े 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें